Home News Banking Finance Scheme Automobile About us Contact us Privacy Policy Disclaimer
---Advertisement---

SBI PPF Scheme: रोजाना की 200 रूपए की बचत से बन जायेंगे ₹19,79,862 केवल इतने साल में

By Yadav Kr. Vinod

Published on:

SBI PPF Scheme
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Public Provident Fund Scheme: दोस्तों आज के समय में भारत सरकार ने कई सारी स्कीम को देश के लोगों के लिए चलाया हुआ है जिनमे निवेश करेंगे तो आपको काफी अधिक बेनिफिट मिलता है। सरकार ने जो पीपीएफ स्कीम शुरू की हुई है उसमे भी काफि मोटा बेनिफिट ग्राहकों को मिल जाता है। अगर आप एक लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करने का प्लान करने वाले है तो आपको बता दें की इस पीपीएफ स्कीम में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है।

वैसे तो हर साल भारत सरकार की और से समय समय पर पीपीएफ स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में संसोधन के जरिये बदलाव किया जाता है ताकि देश के लोगों को निवेश पर अधिक से अधिक लाभ मिले। अभी इस समय इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों को सरकार की और से 8.2 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 15 साल के लिए निवेश करना होता है। दोस्तों चलिए आपको बताते है की कैसे आप इस स्कीम में निवेश करके अपने लिए एक बड़े फंड की व्यवस्था कर सकते है और कैसे आप इसमें निवेश कर पायेंगे।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम क्या है?

पीपीएफ स्कीम भारत सरकार के द्वारा संचालित एक बचत योजना है जिसकी शुरुआत भारत के वित् मंत्रालय की तरफ से 1968 में की गई थी। इस स्कीम में ग्राहकों को 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है जिसमे सालाना न्यूनतम 1 हजार का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम एक साल में 1 लाख 50 हजार का निवेश किया जा सकता है।

पीपीएफ में जो सालाना निवेश किया जाता है उस पैसे को 12 किस्तों में जमा किया जा सकता है। इसलिए हर महीने अगर देखा जाए तो आप केवल 100 रूपए भी जमा करते है तो भी आप इस स्कीम के साथ में अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है।

इसके अलावा दोस्तों इस स्कीम में जो ब्याज दर दी जाती है उस ब्याज दर के अलावा ग्राहकों को कम्पाउंडिंग का लाभ भी सरकार देती है। आपको बता दें की कम्पाउंडिंग में ब्याज पर भी ब्याज का लाभ मिलता है जिसके चलते निवेश की गई राशि के काफी तेजी के साथ में बढ़ौतरी होती है और ग्राहकों को मच्योरिटी के समय में अधिक रिटर्न का लाभ मिल जाता है।

पीपीएफ आपको 15 साल बाद में कितना पैसा देता है?

दोस्तों पीपीएफ में आप अगर पैसे का निवेश कर रहे है तो इस स्कीम का नियम है की आपको 15 साल तक निवेश करना होगा और इसके बाद ही आपको मच्योरिटी का लाभ मिलेगा। अब 15 साल के बाद में आपको कितना पैसा रिटर्न मिलेगा ये निर्भर करेगा इस बात पर की आपने कितना पैसा इसमें जमा किया है। आप कम पैसा इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपको कम लाभ होगा और अधिक करेंगे तो आपको अधिक रिटर्न मिलेगा। इसको हम आसानी से कुछ गणना करके समझ सकते है इसलिए देखिये आप आगे इसकी कुछ गणना हमने की है।

PPF में 1000 रुपए जमा करेंगे तो कितना रिटर्न मिलेगा?

हर महीने 1 हजार का निवेश का मतलब है की आप सालाना इस स्कीम में 12 हजार का निवेश कर रहे है और जब आप इस निवेश को आने वाले 15 साल तक कंटीन्यू करते है तो आपका कुल निवेश इस स्कीम में 15 साल के बाद में 1 लाख 80 हजार होगा। इस पर सरकार आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज देगी और इस ब्याज दर के हिसाब से गणना करने के बाद में आपको मच्योरिटी पर कुल ₹3,25,457 रिटर्न मिलता है।

पीपीएफ अकाउंट में ₹2000 महीना जमा पर कितना मिलेगा?

दोस्तों जिस प्रकार से एक हजार महीने निवेश करने की गणना की है ठीक वैसे ही इसमें भी गणना की जाएगी और ब्याज दर आपको वही मिलने वाला है। 2 हजार महीना में आपका एक साल का 24 हजार का निवेश होगा। 15 साल तक आपके निवेश करने के बाद में आपका कुल निवेश 3 लाख 60 हजार का होने वाला है। इस निवेश के बाद मे आपको ₹6,50,913 रिटर्न मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---