Home News Banking Finance Scheme Automobile About us Contact us Privacy Policy Disclaimer
---Advertisement---

1 हजार महीना की SIP से कितने दिन में करोड़पति बन सकते है, देखें इसकी पूरी गणना

By Yadav Kr. Vinod

Published on:

SIP Systematic Investment Plan
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIP (Systematic Investment Plan) : समय अब बदल चूका है और आप सभी जानते है की वो जमा चला गया जब बिना पैसे के जिंदगी चल जाया करती थी। अब तो घर से निकलने के लिए भी पैसे का होना बहुत जरुरी है। इसलिए हर आदमी आज यही सोचता है की वो अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके एक बड़ा अमाउंट आने वाले समय में एकत्रित कर सके।

इसके लीये सभी लोग अलग अलग स्कीम में निवेश करने के बारे में भी विचार करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज के समय एम् आप थोड़ा थोड़ा निवेश करके करोड़पति बनने का सफर पूरा कर सकते है। इसके लिए आपको SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करना होगा। SIP के माध्यम आप करोड़पति बन सकते हैं और अगर हर महीने आप केवल 1 हजार का भी निवेश करते है तो आप आने वाले समय में करोपती भी बन सकते है। चलिए एक अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी का लेकर चलते है और इससे गणना करते है की कितने समय में आप करोड़पति बनने का सफर पूरा कर सकते है।

SIP कैसे काम करती है?

सबसे पहले तो आपका ये जानना जरुरी हो जाता है की जिस SIP की हम यहां बात कर रहे है आखिर वो काम कैसे करती है क्योंकि इसको जब आप समझेंगे तो आपको अच्छे से पता चलेगा की इसमें पैसा निवेश करते आप अपने सपनों को बहुत आसानी के साथ में पूरा कर सकते है। SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का आज के ज़माने के एक बेहतरीन तरीका है जोसमे आपको हर महीने के हिसाब से एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। ये राशि आपको एक निश्चित समय के लिए जमा करनी होती है।

SIP जो है वो बाकि की बचत योजनाओं से थोड़ा अलग तरीके से काम करता है। इसमें निवेश करने के बाद में आपको कम्पाउंडिंग के हिसाब से लाभ मिलता है और SIP की यही खाशियत है की इसमें लाभ अधिक मिल जाता है। यानि की आपको निवेश की राशि पर जो ब्याज मिलता है उस ब्याज पर भी आपको इसमें ब्याज मिलता है। जब ब्याज के पैसे पर ब्याज मिलने लगता है तो आपका पैसा काफी तेजी के साथ में बढ़ने लगता है।

₹1,000 महीने की SIP से करोड़पति बनने की गणना

अब पॉइंट की बार कर लेते है की अगर आप हर महीने केवल ₹1,000 की SIP अगर शुरू करते है तो मौजूदा समय में जो 12 फीसदी के आसपास का रिटर्न लाभ मिलता है उसके अनुसार कितने समय में आप करोड़पति बन सकते है। देखिये दोस्तों अगर हर महीने 1 हजार का आप निवेश करते है और निवेश की अवधी को 10 साल की रखते है तो आप करोड़पति नहीं बन सकते क्योंकि इसमें आपका कुल निवेश 1 लाख 20 हजार का होता है और आपको रिटर्न 2 लाख 32 हजार का ही मिलेगा। हमें इससे आगे बढ़ना होगा।

इसके आगे रही बात 20 साल और 30 साल के निवेश की तो आपका 20 साल में SIP में कुल निवेश 2 लाख 40 हजार का होगा जिस पर आपको 9 लाख 90 हजार रिटर्न मिलेगा। और अगर आप 30 साल के लिए SIP करते है तो आपका इसमें निवेश 3 लाख 60 हजार का होगा जिस पर आपको 35 लाख का रिटर्न मिलता है। लेकिन इससे भी हमारा काम नहीं चलने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम करोड़ों की बात कर रहे है।

करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 1 हजार का निवेश आने वाले 35 साल तक करना होगा तभी जाकर के आपका काम हो पायेगा। 35 साल में आपका निवेश इसमें 4 लाख 20 हजार का होगा और आपको 35 साल के निवेश के बाद में 1 करोड़ 2 लाख का रिटर्न इसमें मिलेगा। ये गण 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर हम कर रहे है लेकिन कई बार रिटर्न कम या अधिक भी हो सकता है क्योंकि SIP में मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से बाजार के अधीन होता है।

कौन से फॉर्मूले से गणना करनी होती है?

दोस्तों आप SIP में निवेश करने के बाद में इसके फॉर्मूले से ये गणना कर सकते है की आपको कितने समय में कितना रिटर्न मिलने वाला है। देखिये इसके लिए हमने यहां पर FV = P × [(1 + r)^n – 1] / r फॉर्मूले का इस्तेमाल किया है जिसमे जो FV है वो मच्योरिटी की राशि है और P हमने महीने का निवेश लिया है। इसके अलावा r मासिक रिटर्न की दर है और n महीनों की संख्या को दर्शाता है।

अब जो शुरुआत में हमारा सवाल था की क्या 1 हजार महीने निवेश करके SIP के जरिये करोड़पति बन सकते है तो इसका जवाब तो आपको मिल ही गया होगा। इसलिए आपको अब एक बात और भी बता देते है की SIP में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है और इसमें जरुरी नहीं है की आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिले। कई मामलों में ये देखा गया है की रिटर्न अधिक भी मिला है लेकिन कई मामलो में ये कम भी हो सकता है। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकारों के साथ में सलाह करनी चाहिए और उसके बाद में ही निवेश के बारे में विचार करना उचित रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---