Home News Banking Finance Scheme Automobile About us Contact us Privacy Policy Disclaimer
---Advertisement---

Cibil Score को सही करने का ये है बेस्ट तरीका, आपको खुद करना होगा ये काम

By Yadav Kr. Vinod

Published on:

Cibil Score Increase
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cibil Score Increase : आज के ज़माने में लोन लेना आम बात हो चुकी है फिर चाहे घर बनाना हो, गाडी लेनी हो या फिर कोई अपना जरुरी कार्य पूरा करना है लोग इसके लिए बैंकों से लोन लेते रहते है। बहुत से लोग इसी भी है जो लोन तो ले लेते है लेकिन समय पर उसका भुगतान नहीं कर पाते और इसी के चलते उनका सिबिल स्कोर कम हो जाता है।

एक बार अगर किसी भी बन्दे का सिबिल स्कोर कम हो जाता है तो फिर उसको वापस पटरी पर लेकर आना काफी मुश्किल काम होता है और आपको उसके लिए बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है तथा आके द्वारा पीछे की गई गलतियों को वापस से सही करना होता है। जब तक आपका सिबिल स्कोर ख़राब रखा है तब तक कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देता है और देता भी है तो आपसे जरुरत से अधिक ब्याज दर की वसूली करता है।

बहुत से लोग तो आज भी ऐसे है की उनको सिबिल स्कोर के बारे में मालूम ही नहीं है और भोले भाले बेचारे लोग जरुरत के समय लोन का लाभ नहीं ले पाते। लेकिन इन्ही भोले भाले लोगों की गलतियों के चलते है उनका सिबिल स्कोर कम होता है। इसलिए कैसे आपका सिबिल स्कोर सही हो सकता है, सिबिल स्कोर क्या होता है और किन किन बातों को ध्यान में रखकर आप हमेशा अपने सिबिल स्कोर को सही करके रख सकते है ये सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले है।

Cibil Score कितना हो तो सही रहता है

ये सवाल आज 2025 के समय में भी बहुत से लोगों के माइंड में अक्सर आता रहता है और वे सोचते है की इसके चलते आखिर कैसे बैंक को पता चलता है की लोन देना है की नहीं देना। देखिये मित्रों सिबिल स्कोर एक संख्या होती है जो की 300 से शुरू होती है और 900 पर खत्म होती है।

इसमें अगर आपका स्कोर 900 की तरफ से तो इसको अच्छा स्कोर माना जाता है लेकिन अगर 300 की तरफ है तो इसको ख़राब माना जाता है और बैंक लोन नहीं देता। बैंकों के लिए जो जरूर मिनिमम सिबिल स्कोर है वो 750 या फिर इससे ऊपर है जिसमे आसानी से लोन का लाभ मिल जाता है।

सिबिल स्कोर के पास जो भी डेटा होता है उस डेटा को बैंकों के द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाता है और उसी डेटा के अनुसार आपका सिबिल स्कोर निर्धारित किया जाता है। जब भी आप बैंक से लेनदेन करते है उसकी पूरी रिपोर्ट सिबिल के पास में जाती है और बाद में आपने उस लोन को कब कब और कैसे चुकाया या फिर नहीं चुकाया इसका भी पूरा हिसाब सिबिल के पास में होता है।

इन कारणों से आपका सिबिल होता है ख़राब

सिबिल स्कोर आपकी गलतियों की वजह से ही ख़राब होता है और कई बारे जाने अनजाने में गलतियां हो जाती है लेकिन बहुत से लोन जान बूझ कर ऐसा करते है। आपने अगर बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लिया है तो उसको समय पर चुकाना बहुत जरुरी होता है।

होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और फिर एजुकेशन लोन में से आप किसी भी लोन को लेते है तो हमेशा इसकी किस्तों में होने वाली गड़बड़ियों में होने वाली गलतियां की आपके सिबिल को ख़राब करती है।

कई मामलों में तो ये भी देखा गया है की क़िस्त समय पर नहीं देने की बार तो दूर कुछ लोग लोन को सही पूरा का पूरा खाने के प्रयास में रहते है। ऐसे लोगों को बैंक की तरफ से डिफाल्टर घोषित किया जाता है और उनका सिबिल बुरी तरह से प्रभावित होता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है की ख़राब सिबिल को सही नहीं किया जा सकता, आप इसको सही भी कर सकते है और ये पूरी तरह से आपके ही हाथ में होता है। देखिये कैसे –

Cibil Score को सही करने के टिप्स

ख़राब सिबिल स्कोर को सही करने में काफी समय लगता है इसलिए आपको पहले से ही कुछ बातों का ध्यांन जरूर रखना होता है ताकि आगे कभी भी आपका स्कोर ख़राब ना होने पाये। एक ख़राब सिबिल रिपोर्ट को 5 महीने से लेकर के 1 साल का भी वक्त सही होने में लग सकता है।

इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना होगा की इस दौरान आपने फिर से कोई गलती दोहराई तो वापस से आपका स्कोर कम हो जायेगा। देखिये सिबिल को बढ़ने के लिए कुछ टिप्स –

  • एक से अधीक लोन कभी भी नाही लेना चाहिए और अगर आप ले भी रहे है तो पहले ये सुनिश्चित कर लें की लिए गए लोन को आप समय पर चुकता कर पाओगे की नहीं।
  • बार बार बैंक में लोन के लिए भी आवेदन नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके आवेदन की पूरी जानकारी सिबिल में दर्ज होती है।
  • एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें।
  • अपने सभी लोन की किस्तों को समय पर भुगतान करें और हो सके तो सभी किस्तों को ऑटो डेबिट फैसिलिटी में लगा देना चाहिए ताकि समय पर अपने आप पेमेंट होती रहे।
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उसकी टोटल लिमिट के 30 फीसदी तक ही आपको की चाहिए।
  • बैंक ने डिफाल्टर घोषित किया है तो आपको बकाया का भुगतान जल्द से जल्द करना है और उसके बाद में बैंक से बात करके अपने ऊपर लगे डिफाल्टर के टैग को हटवाना है।
  • सिबिल में दर्ज जानकारी आपकी नहीं है और गलती से आपके अकाउंट में दर्ज हो गई है तो सिबिल में इसकी रिपोर्ट करके इसको सही करवा सकते है।

दोस्तों इसके अलावा कुछ छोटे छोटे कारण होते है जो आपके सिबिल को कम कर देते है जैसे आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है और इसमें ऑनलाइन शॉपिंग ऍप में भी लोगों को Pay Latter Balance मिलता है और लोग इसका इस्तेमाल करने के बाद में रीपेमेंट समय पर नहीं करते है।

एक्चुअल में देखा जाए तो ये जो ऍप के जरिये आपको बैलेंस मिलता है ये आपके नाम का ही लोन होता है और इसको भी अगर समय पर नहीं चुकाया जाता है तो ये भी आपके सिबिल स्कोर को कम कर देता है। इसलिए दोस्तों अब आपको ये देखना है की आपको कितनी जल्दी आपने स्कोर सही करना है या फिर नहीं करना है। जितना जल्दी आप सबकुछ सही करने की कोशिश करेंगे उतना ही आपको इसका लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---