Cibil Score : आज के समय में सिबिल स्कोर का सही होना कितना महत्वपूर्ण है ये आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की आपको इसके कम होने से कोई भी बैंक लोन नहीं देगा। इसके अलावा आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा घर बनाने के लिए, गाड़ी खरीदने के लिए लोन नहीं मिलेगा। आज के समय में जो ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है उनमे जो क्रेडिट दिया जाता है वो भी आपको नहीं मिलेगा।
कुल मिलकर आपका सिबिल स्कोर अगर ख़राब है तो आप केवल नगद या फिर ऑनलाइन अपने पैसे से ही कुछ कर सकते है इसके अलावा बैंकों से आपको किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी जाती। अगर बाई चांस आपको को बैंक लोन दे भी देता है तो उसका पहला टारगेट यही रहेगा की आपसे अधिक ब्याज दर वसूली जाए। ऐसे में आपको एक तरीके से लूटने का धंधा शुरू हो जाता है। चलिए आपको बताते है की आखिर ये कम क्यों होता है और अगर कम हो गया तो इसको कैसे बढ़ा सकते है।
Cibil Score कैसे कम हो जाता है
सिबिल स्कोर के कम होने का कोई एक कारण नहीं होता है लेकिन ये भी सच्चाई है की हमारी ही गलतियों के कारण ये कम होता है। इसके कम होने के कुछ प्रमुख कारण होते है जो आपके द्वारा ही जाने अनजाने में कर दिए जाते है। बैंक को क़िस्त समय पर चुकाने के चलते ये कम होता है और इसमें किस्तें कई प्रकार की हो सकती है जैसे :
- होम लोन लिया था और समय पर क़िस्त नहीं चुकाई
- पर्सनल लोन लिया था उसकी भी क़िस्त नहीं भरी
- कार लोन लिया था उसमे भी समय पर किस्तों का भुगतान नहीं किया
- किसी भी शॉपिंग ऍप के क्रेडिट को इस्तेमाल करके शॉपिंग कर ली लेकिन भुगतान नहीं किया
- किसी भी बैंक ने आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया
- क्रेडिट कार्ड का पूरा इस्तेमाल करने पर भी कम होगा
- बार बार लोन के लिए आवेदन करने पर भी सिबिल कम हो जायेगा
तो ये कुछ कारण है जो की आपके सिबिल सकते को कम कर देते है और आपको इन सभी कारणों पर ध्यान देना होगा नहीं तो आगे कभी भी आपका सिबिल स्कोर वापस से सही नहीं होगा। इससे आपको बैंक से लोन लेने में भी समस्या आएगी। आज के समय में कुछ फाइनेंस से रिलेटेड कंपनियां भी नियुक्ति के समय में सिबिल स्कोर चेक करने लगी है।
सिबिल स्कोर को बढ़ने के उपाय
आपका सिबिल स्कोर कम हो गया है तो आप उसको आसानी से 6 महीने से लेकर के 1 साल में बढ़ा सकते है लेकिन इसके लिए आपको लगातार कुछ नियमों का पालन करना होगा। इसके आलावा आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आगे हमेशा आपको अपनी निचे दी गई छोटी छोटी गलतियों को दोहराना नहीं है वर्ना फिर से आपका सिबिल कम हो जायेगा।
- कभी भी एक से अधिक लोन नहीं लेने है जिससे आपको उसकी ईएमआई भरने में समस्या आये।
- एक लोन चल रहा है तो पहले उसको पूरा करें उसके बाद दूसरे लोन के लिए आवेदन करें।
- क्रेडिट कार्ड के कुल लिमिट का केवल 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो इससे भी सिबिल कम होता है।
- किसी भी बैंक ने अगर आपको डिफाल्टर घोषित किया है तो आपको अपने बकाया को चुकाकर बैंक से इसके बारे में बात करनी है।
- अगर आपकी सिबिल रिपोर्ट में कोई भी गलत डिटेल दर्ज जो गई है जिससे सिबिल कम हुआ है तो इसकी शिकायत सिबिल में करनी है और उसको सही करवाना है।
दोस्तों ऊपर दिए गए नियमों का आप पालन करते है तो आपका सिबिल सके सही हो जायेगा लेकिन आपको अपनी आदत में इन नियमों को डालना होगा नहीं तो फिर से आपका सिबिल ख़राब हो सकता है।
Hamara civil score sahi karwana hai