पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम (PPF) में आज के समय में निवेश करके आप मोटा पैसा कमाई कर सकते है।

Image Credit : Getty Image

जैसे की आप सभी को पता ही है की पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार की और से संचालित किया जाता है तो इसमें ब्याज दर भी काफी तगड़ी मिलती है।

Image Credit : Getty Image

मौजूदा समय में आपको इसमें निवेश करने के उपरांत में डाकघर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ देता है।

Image Credit : Getty Image

पीपीएफ स्कीम में जब आप निवेश करते है तो इसमें मिलने वाली ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव होता है।

Image Credit : Getty Image

अभी साल 2025 में सरकार ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है जिसके चलते 2024 में जो ब्याज दर दी जा रही थी वही ब्याज दर आपको मिलेंगी।

Image Credit : Getty Image

अगर इसमें आप हर महीने 5 हजार का निवेश करेंगे तो इसमें आपको 15 साल तक ये निवेश करना होगा।

Image Credit : Getty Image

15 साल में आपका पीपीएफ स्कीम में कुल निवेश जो है वो होगा 9 लाख रूपए का और इस पर आपको रिटर्न का लाभ मिलेगा

Image Credit : Getty Image

15 साल बाद में डाकघर आपको एपीआई इस स्कीम में निवेश किये गए पैसे पर ब्याज के साथ में 16 लाख 27 हजार 284 रूपए रिटर्न देने वाला है।

Image Credit : Getty Image