Home News Banking Finance Scheme Automobile About us Contact us Privacy Policy Disclaimer
---Advertisement---

SBI की बेहतरीन योजना, केवल ₹500 महीना से शुरुआत, मिलेगा 16 लाख से अधिक, जानें डिटेल

By Yadav Kr. Vinod

Updated on:

SBI PPF Scheme Best Investment Plan
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसबीआई पीपीएफ (Public Provident Fund) भारत सरकार के द्वारा समर्थित लंबे समय अवधि की बचत योजना है जो आपके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक भरोसेमंद ओर सुरक्षित विकल्प प्रदान करती है। एसबीआई (State Bank Of India) भारत का सबसे बड़ा बैंक है ओर अपनी इस योजना के माध्यम से न केवल निवेश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि गारंटीड रिटर्न के साथ साथ में आपको टैक्स छूट का भी लाभ देता है।

अपनी इस बचत योजना में भारत सरकार अच्छी ब्याज दर का लाभ देती है ओर निवेश की अवधि को 15 साल निर्धारित किया है ताकि तगड़े ब्याज दर ओर लंबी अवधि के हिसाब से ग्राहकों को अधिक से अधिक रिटर्न का लाभ मिल सके। चलिए जानते है की आप कैसे इसमें निवेश कर सकते है और कैसे आपको इसमें अधिक रिटर्न प्राप्त होगा।

एसबीआई पीपीएफ का उद्देश्य

एसबीआई पीपीएफ (Public Provident Fund Scheme) का मुख्य उद्देश्य देश के सभी व्यक्तियों को एक सुरक्षित और लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। इससे ग्राहकों में निवेश करने की भावना पैसा होती है और साथ में अपने आने वाले समय के लिए वे एक बड़ा फंड आसानी के साथ में तैयार कर सकते है।

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • वर्तमान ब्याज दर: एसबीआई पीपीएफ पर सरकार द्वारा तय की गई प्रतिस्पर्धी ब्याज दर लागू होती है, जो हर तिमाही संशोधित होती है।
  • निवेश सीमा: आप सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं।
  • परिपक्वता अवधि: पीपीएफ की अवधि 15 साल है, जिसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है।
  • कार्यप्रणाली: हर वित्तीय वर्ष में किए गए निवेश पर ब्याज मिलता है, जो चक्रवृद्धि तरीके से बढ़ता है।

एसबीआई पीपीएफ के लाभ

  1. टैक्स छूट: आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश पर टैक्स छूट।
  2. सुरक्षित निवेश: यह सरकार द्वारा समर्थित योजना है, जो आपके धन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
  3. गारंटीड रिटर्न: पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज गारंटीड होता है और बाजार की अस्थिरता से अप्रभावित रहता है।
  4. लिक्विडिटी विकल्प: 7वें वर्ष से आंशिक निकासी का विकल्प।
  5. लोन सुविधा: 3-5 साल के बीच लोन लेने की सुविधा।

निवेश का उदाहरण

दोस्तों यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में ₹5000 प्रति माह का निवेश करते है तो आपका 15 साल में इस स्कीम में कुल निवेश ₹9 लाख का हो जायेगा ,इस समय ब्याज दर की बात करें तो भारत सरकार अपनी इस योजना में 7.1% फीसदी ब्याज दर देती है। इस ब्याज दर के हिसाब से आपको कुल रिटर्न ₹16,27 लाख का हो जायेगा। देखिये निचे कुछ निवेश की गणना हमने की है जो आपके काम आयेंगी।

मासिक निवेश (₹) परिपक्वता पर राशि (₹)
2000 6.5 लाख
5000 16.3 लाख
10000 32.7 लाख

एसबीआई पीपीएफ किन लोगों के लिए सही स्कीम है?

दोस्तों हर स्कीम के कुछ ऐसे पहलु मौजूद होते है जो उस स्कीम को कुछ खास प्रकार के लोगों के लिए बेस्ट बन जाती है। देखिये भारत सरकार की पीपीएफ स्कीम किन लोगों के लिए एक बेस्ट स्कीम साबित होने वाली है।

  • सुरक्षित और गारंटीड निवेश विकल्प चाहते हैं।
  • लंबी अवधि में बचत और टैक्स लाभ की योजना बना रहे हैं।
  • रिटायरमेंट के लिए एक स्थिर कोष तैयार करना चाहते हैं।

सुरक्षित निवेश और रिटर्न का पूरा भरोसा मिलता है

एसबीआई पीपीएफ पूरी तरह से सरकार के द्वारा समर्थित योजना है जिससे यह जोखिम-मुक्त है और विश्वसनीय भी है। इसमें आपके निवेश पर किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा नहीं होती है और समय पर आपको पूरा रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा यह अन्य निवेश विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार की तुलना में अभी सुरक्षित भी है क्योंकि इसमें बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

निवेश कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम में खाता खोलना बेहद आसान है और इसके लिए आप अपने पास के किसी भी एसबीआई बैंक में या फिर इसकी शाखा में जाकर के निवेश के लिए खाता खुलवा सकते है। आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है। देखिये कैसे –

  1. एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाएं या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें।
  2. फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  3. दस्तावेजों में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और फोटो देनी होती है।
  4. खाता खुलने के बाद में आप अपनी पहली क़िस्त इसमें जमा करें जिससे आपका निवेश शुरू हो जायेगा।

भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम लोगों के लिए हमेशा से एक सुरक्षित, लाभकारी और टैक्स बचत करने वाली स्कीम रही है इसलिए जो भी लोग अपने वित्तीय जरूरतों के लिए आने वाले समय में बड़ा फंड एकत्रित करना चाहते है उनके लिए ये निवेश का एक बेस्ट विकल्प है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---